नोएडा: दिल्ली मयूर विहार स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा के स्यूसाइड मामले में मंगलवार शाम को नोएडा पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल सहित तीनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। इसने महिला शिक्षक भी शामिल हैं। नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने तीनों आरोपियो की गिरफ्तारी की। पुलिस ने एसएसटी टीचर राजेश सेगल, साइंस महिला टीचर नीरज आनंद और प्रिंसिपल धर्मेन्द्र गोयल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि 20 मार्च को एल्कॉन पब्लिक स्कूल मयूर विहार दिल्ली के 9वीं की छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर स्यूसाइड कर लिया था। इस मामले में छात्रा के पिता ने प्रिंसिपल सहित तीनों शिक्षकों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने, यौन उत्पीड़न करने व मानसिक रूप से परेशान करने का केस दर्ज था। 16 साल की इकिशा राघव शाह नौवीं कक्षा की छात्रा थी। उसने सेक्टर-52, नोएडा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अब जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
16 साल की मृतक छात्रा प्रसिद्ध कथक डांसर बिरजू महाराज की शिष्या थी। उसके पिता राघव शाह व मां भी प्रसिद्ध कथक डांसर हैं। इस मामले में हाईकोर्ट ने गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा को पेश होने के कहा था। मंगलवार को उनके पेश होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब तक चल रही धीमी जांच पर आपत्ति उठाई। जिसके बाद पुलिस ने शाम को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बतादें कि इस मामले में स्वयं बिरजू महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। परिजनों का आरोप था कि परीक्षा में जानबूझ कर फेल करना आत्महत्या के पीछे की वजह थी। हालांकि, पुलिस की जांच में ऐसी बात सामने नहीं आई थी इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। जिसके बाद छात्रा के पिता इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए थे।