ऋषभ पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की सरजमीन पर खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच आगामी 1 से 5 अगस्त तक बिर्मिंघम मे खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए यंग टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम मे शामिल किया है। इसके आलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह मिली है। जब कि टेस्ट मैचों के स्थाई विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा चोट के चलते टीम से बाहर हैं। कुलदीप यादव को टी-20 एवं वनडे मे बढ़िया गेंदबाजी करने का इनाम देते हुए अश्विन और जडेजा के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। शरुआती तीन टेस्ट मैचों के लिए कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

फिलहाल भुवनेश्वर कुमार को तीसरे वन-डे में हुई पीठ की तकलीफ के चलते टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन जल्दी ही उनको शामिल करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इसके आलावा मोहम्मद शमी और चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह भी अपना अपना फिटनेस टेस्ट पास करके टीम मे वापस आ चुके हैं। कुल मिलाकर 18 सदस्यीय टेस्ट टीम मे ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या सहित 6 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जबकि बल्लेबाजी मे कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे तथा  करुण नायर को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को इस टीम मे जगह नहीं मिल पाई है।

पहले 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर।

पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होगा। जबकि दूसरा मुकाबला 9 अगस्त से लॉर्ड्स मे, तीसरा मुकाबला 18 अगस्त को नॉटिंघम में, चौथा मुकाबला 30 अगस्त और पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच 7 सितम्बर से खेला जायेगा।

इससे पहले हाल ही मे समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला मे भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 2-1 से जीत दर्ज की थी, परन्तु एक दिवसीय श्रृंखला मे भारत, इंग्लैंड के हाथो 2-1 से पराजित हो गया था। अब देखना है कि टेस्ट मैचों मे कौन किस पर रहता है।