olx-online-Froud

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की एक महिला को OLX पर पुराना सोफा बेचना महंगा पड़ गया। सोफा खरीदने का झांसा देकर एक साइबर ठग ने महिला के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत सहायक पुलिस आयुक्त से की थी। बीटा-टू कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

शहर के सेक्टर बीटा-1 की महिला ने अपना पुराना सोफा बेचने के लिए OLX पर फोटो डाली थी। इस दौरान उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने 10 हजार रुपए में सोफा खरीदने की बात की। इसके बाद ठग ने पेटीएम से पैसे भेजने का झांसा देकर दो रुपए अपने अकाउंट में भेजने के लिए कहा। इसी लेनदेन के बीच साइबर ठग ने तीन बार में पीड़ित के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी शिकायत पीड़िता ने तुरंत पुलिस की। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।