ग्रेटर नोएडा: कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के भीड़भाड़ वाले जगत फ़ार्म मार्केट मे आज दिनदहाड़े एक सिरफिरे आशिक ने दुकान मे घुसकर एक लड़की पर चाकुओं से हमला कर दिया। लड़की लहुलुहान हालत मे फर्श पर जा गिरी। चीख पुकार सुन जब दुकानदार घटना स्थल की ओर दौड़े तो आरोपी ने अपने पेट में भी चाकू घोंप दिया। दोनों को गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। दिन-दहाड़े हुई वारदात से दुकानदारों में भय व्याप्त है। युवती जगत फार्म स्थित एक कास्मेटिक स्टोर पर प्रमोटर का काम करती है। आरोप है कि हमलावर युवक, युवती से एक तरफा प्यार करता था और कई महीने से उसका पीछा कर रहा था। वह युवती पर शादी का दवाब भी बना रहा था। युवती के परिजनों से पुलिस से शिकायत भी की थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और चाकू को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कासना पुलिस ने बताया कि दादरी कस्बा के मौहल्ला न्यादरगंज में राजवीर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी खूशबू (22) मिहिर भोज डिग्री कालेज से बीए कर रही है। खूशबू करीब एक साल से जगत फार्म स्थित एके प्लॉजा में एक कास्मेटिक स्टोर पर प्रमोटर के तौर पर काम करती है। शुक्रवार को सुबह करीब 11.45 बजे दादरी के मौहल्ला गौतमपुरी निवासी कुलदीप उसके स्टोर पर पहुंचा और उसे बात करने के बहाने स्टोर से बाहर बुलाया। दोनों एके प्लॉजा में ही प्रथम तल की सीढ़ियों पर बैठ कर बात करने लगे। दोनों ने साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक्स भी पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि युवक ने युवती के पेट में दो बार चाकू से वार किया। युवती खून से लथपथ होकर सीढ़ियों पर ही लुढ़क गयी। पुलिस का कहना है कि युवक पहले से ही अपने साथ चाकू लेकर आया था। युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दुकानदार मौके पर पहुंचे तो युवक ने भागने का प्रयास किया। दुकानदारों से घिरा देख युवक ने भी अपने पेट में चाकू घोंप लिया। दोनों ही सीढ़ियों पर गिर पड़े। दुकानदारों ने चंद कदमों पर बनी पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती की हालत ज्यादा गंभीर है। परिजन एक तरफा प्यार बता रहे हैं। दोनों का उपचार चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।