राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी, विकास क्षेत्र खिर्सू मे हिन्दी अध्यापक ज्योतिषाचार्य अखिलेश चन्द्र चमोला को उनके द्वारा किये गए सामाजिक क्रियाकलापों को देखते हुए उन्हें पौड़ी जनपद मे सामाजिक गतिविधियों के संपादन का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मदन सिंह रावत ने शिक्षक अखिलेश चमोला के सामाजिक कार्यकलापों का अवलोकन करने के बाद उन्हें जनपद पौड़ी गढवाल मे बाल प्रतिभा सम्मान समारोह, बाल कवि सम्मेलन, नैतिक शिक्षा पर कार्य शाला, हम सबका प्रयास शिक्षा का विकास, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन आदि गति विधियो को सम्पादित करने की अनुमति प्रदान की है। चमोला की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुये मुख्य शिक्षा आधिकारी पौड़ी ने कहा कि विद्यालय का वेहत्तर परीक्षा परिणाम देने के साथ-साथ नशा उन्मूलन तथा शैक्षिक उन्नयन से सम्बन्धित सामाजिक क्रियाकलापों को अपने निजी खर्च और अतिरिक्त समय पर सम्पादित करना सभी शिक्षको के लिये प्ररेणा का भाव उजागर करता है। शैक्षिक कार्यो मे इस तरह की सामाजिक सरोकारों की नितान्त आवश्यकता है।