नोएडा: भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को आगे बढ़ाते हुए कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में अब गुड मॉर्निंग और गुड आफ्टरनून की जगह राष्ट्रभाषा हिन्दी में नमस्कार किया जायेगा। भारतीय संस्कृति के साथ-साथ अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी छात्रों एवं स्कूल स्टाफ को ऐसा करने को कहा गया है। स्कूल की प्रिंसिपल मंजू गुप्ता ने बताया कि पाश्चात्य सभ्यता और इंग्लिश की तरफ छात्रों का ज्यादा झुकाव होने की वजह से छात्र अपनी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा से कटते जा रहे हैं। हमें अपनी सभ्यता नहीं भूलनी चाहिए। भारतीय संस्कृति और सभ्यता की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हमने अपनी स्कूल में छात्रों को नमस्कार कहने के लिए कहा है। मंजू गुप्ता का कहना है कि नमस्कार में सम्मान झलकता है।
इसके लिए स्कूल में बच्चों के लिए सात ग्रुप बनाये गए हैं। इन ग्रुप को उत्तर भारत, पूर्वांचल, दक्षिण भारत, गुजरात, पंजाब आदि नाम दिए गए हैं। इन ग्रुप में उस क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले बच्चों को चुन कर रखा जा रहा है। इन ग्रुप में शामिल बच्चों को वहां की भाषा, संस्कृति आदि के बारे में जानना होगा। हर महीने इन बच्चों के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा, जिसमें इनको उस ग्रुप से संबंधित प्रेजेंटेशन देनी होगी। अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए कोठारी इंटरनेशनल स्कूल की यह एक अच्छी पहल है उम्मीद है कि आने वाले समय में दूसरे स्कूल भी इस तरह की परम्परा को अपनी-अपनी स्कूलों में अपनाएंगे।