ग्रेटर नोएडा : सीबीएसई बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। ग्रेटर नोएडा के अधिकतर स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बार ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों के 6 विद्यार्थियों ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। इसके अलावा 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी अच्छी खासी रही।
डीपीएस ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या अवस्थी ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्र प्रियांशु चमोली और अंकुर चोंगदार 99.8 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉपर रहे। वहीं विजय रैना 99.6 फीसद अंक प्राप्त करके दूसरे, कार्तिकेय डिमरी 99.4 फीसद अंक प्राप्त करके तीसरे और हषर्वर्धन राठौर 99.2 फीसद अंक प्राप्त करके चौथा नंबर प्राप्त किया है। स्कूल के 70 विद्यार्थियों ने 95 फीसद एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
जेपी इंटरनेशन स्कूल का परीक्षा परिणाम 90 फीसद रहा। स्कूल के प्रबंधक रोशन अग्रवाल एवं अमित सक्सेना ने बताया कि 18 फीसद विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त किए। छात्रा भूमि शर्मा 99 फीसद अंकों के साथ प्रथम स्थान, आदित्य यादव 97.8 फीसद अंकों के साथ द्वितीय एवं आदित्य चौहान तथा उन्नति कुलश्रेष्ठ ने 97 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
एस्टर पब्लिक स्कूल की छात्रा कीर्ति गुप्ता 99.4 फीसद अंकों के साथ प्रथम, दिशा मौर्या 99.2 फीसद अंकों के साथ दूसरे, अस्मि नेगी 97.4 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा छात्रा प्रिंस रंजन ने 96.6, दीक्षा भाटी ने 96.4, नव्या सिंह ने 95.8, मीमांशा ने 95.6, प्रत्यूष हजारा ने 94, मयंक राणा ने 94.4 फीसद अंक हासिल किया है।
सेक्टर बीटा-1 स्थित रॉयन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्रा ध्रुवी सिंह, कार्तिकेय श्रीवास्तव और कुशाग्र मिश्रा 99.8 फीसद अंक पाकर स्कूल के टॉपर रहे। खास बात यह है कि 99.6 फीसद अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 12 है। जिसमें अभिनव मिश्रा, अहमार शियान, श्रीयांश केदार बापत, इशिका मित्तल, इशिता गिल, केशव ठाकुर, खुशी शर्मा, नवनीत कुमार सिंह, नित्या त्रिपाठी, हेनिल विशाल पटेल, सोनाक्षा कुमार व रूचम मिश्रा रहे।
समसारा स्कूल में लावण्या मराठिया 99.8 फीसद, पृथ्वी राज चौहान 94.8, नमिता दीक्षित 94.6 व भानू चौधरी 94.4 फीसद अंक प्राप्त क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान रहे।
कासना स्थित राव कासल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। छात्र विपिन भाटी ने 91 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शानदार रहा। स्कूल के प्रबंधक राकेश भाटी ने बताया कि परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 171 में से 171 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रतीक ने 99.2, प्रीत मोरल ने 98.8, हर्ष ने 95, मुस्कान सैनी ने 92.2, दिव्यांशु ने 94.2, दीपक कुमार प्रजापति ने 93.6, देवांश शर्म ने 92.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। राकेश भाटी ने बताया कि 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कई ऐसे हैं, जो ग्रामीण परिवेश से आते हैं।
सेक्टर गामा-1 स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र कुमार प्रियम ने 99, आध्या सक्सेना ने 97.2, नियति ने 97.2, अंश ने 97, इरा जोशी ने 96.8, साहिल सिन्हा ने 96.8 व अनन्या सिंह ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।