induction-training-program

ग्रेटर नॉएडा के जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में वायरलेस कम्युनिकेशन में उभरती प्रवृत्तियों पर ऐ.आई.सी.टी.ई और आई.एस.टी.ई. के सौजन्य से चल रहे 6 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम के अंतिम दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि, एन.आई.टी. कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, बी.एस.एन.एल के सहायक निदेशक अभिषेक गुप्ता, संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, निदेशिका (एमबीए) डॉ. सविता मोहन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ई.सी.) विभाग की विभागाध्यक्षा एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शैली गर्ग और अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ आरके तेवतिआ, डॉ बीएस चैहान, डॉ. राजदेव तिवारी, प्रोफेसर एसपी सैनी एवं हेड लाइब्रेरियन डॉ. रुचि जैन ने सरस्वती वंदना व दीप प्रजवलित कर के किया।

induction-training-program

इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम संस्थान के ई.सी. विभाग सहित विभिन्न अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के 40 शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलर्स ने भाग लिया।

छह दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दो दिनों में वायरलेस टेक्नोलॉजी की गुणवत्ता के बारे में बताया गया एवं उनके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों को आईओटी ऐप्लिकेशन्स का व्यक्तिगत प्रशिक्षण करवाया गया और विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का अनावरण दिया गया व अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से डॉ. इकराम खान ने वीडियो ट्रांसमिशन की भी चर्चा की।

कार्यक्रम के चैथे दिन डॉ. संगीता मित्तल ने सुरक्षा मुद्दों से जुडी विभिन्न सावधानियों के बारे में बताया। सभी प्रतिभागियों के लिये डॉ. मनोज, अलोक मित्तल, इन्दर सिंघल और डॉ. अमन के सहयोग से एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिकस में औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत रही साथ ही बाहर से आये प्रतिभागियों ने इसकी खूब सराहना की।

कार्यक्रम के पांचवे दिन वर्ल्ड बैंक के आईटी एडवाइजर डॉ. विक्रम गर्ग ने समाज पर वायरलेस कम्युनिकेशन के प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने कुछ उपयोगी डेटा दिखाए जो हमारे देश की उन्नत्ति में लाभ पहुंचाएंगे।

गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डॉ. संदीप आर्या ने निकोलस टेस्ला के शक्तिशाली वायरलेस के बारे में चर्चा की और ब्रह्माण्ड ऊर्जा के सम्बन्ध में भी बताया। इसके उपरांत मेट लैब रिसर्च से सम्बंधित सत्र भी रखा गया।

अंतिम दिन सुबह का सत्र अभिषेक गुप्ता द्वारा लिया गया। इसके उपरांत समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. ब्रह्मजीत सिंह ने वायरलेस कम्युनिकेशन के भविष्य की प्रवृत्तियों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना करते हुए डॉ. शैली गर्ग को बधाई दी।

सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के विषय से जुडी एक पुस्तिका भी दी गयी जिससे वह इस विषय के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें। डॉ. शैली गर्ग ने उपस्थित मुख्य अतिथि व सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलर्स का आभार व्यक्त किया।

निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने ईसी विभाग के सम्पूर्ण स्टाफ एवं फैकल्टी मेंबर्स को कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन के लिए बधाई दी व सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर धन्यवाद दिया।