energy-saving-campaign

ग्रेटर नॉएडा। शारदा विश्वविधालय को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा श्रोत विभाग द्वारा “एनर्जी सेविंग कैंपेन” के अंतर्गत वर्ष 2018  हेतु प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है। यह घोषणा शारदा विश्वविधालय के मुख्य एडवाइजर तथा भारत सरकार के पूर्व सचिव आरपी अग्रवाल ने शारदा समूह के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कही।

रविवार को शारदा विश्वविधालय में शारदा समूह का 24वा स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर वाईस चांसलर डॉ जीआरसी रेड्डी ने सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा की भारत में विश्वविद्यालयों में शिक्षा का इतिहास बहुत पुराना है, नालंदा से लेकर विक्रमशिला तक ने अपने गुणवत्ता से भारत का नाम पूरा विश्व में ऊँचा किया है। आज के समय में वही जरुरत है की देश के विश्वविधालय शोध पर ध्यान दें नहीं तो हम विश्व के अन्य देशों से बहुत पिछड़ जायेंगे। उसके लिए शिक्षकों को सबसे पहले आगे आना होगा एवं छात्रों को रिसर्च के लिए प्रेरित करना होगा।

sharda-hospital-foundation day

शारदा विश्वविधालय के मुख्य एडवाइजर तथा भारत सरकार के पूर्व सचिव आरपी अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए स्थापना दिवस का बधाई दी। इसबीच उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा श्रोत विभाग द्वारा शारदा विश्वविधालय को “एनर्जी सेविंग कैंपेन” के अंतर्गत वर्ष 2018  हेतु निर्धारित स्कोर कार्ड के आधार पर प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है। शारदा विश्वविधालय के चांसलर पीके गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए कहा की आज शारदा समूह जिस स्तर पर पहुंचा है उसमे आप सभी का योगदान है। मैं जो भी जानता हूँ वह सब आप सब से बातचीत में ही सीखता हूँ। जिंदगी में सिखने की कोई उम्र नहीं होती है इसलिए हमेशा अपने आप को समय सिखने के लिए तैयार रखना चाहिए। उन्होंने प्रो चांसलर वाई के गुप्ता को एनर्जी सेविंग कैंपेन में शारदा विश्वविधालय को शामिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने भविष्य में ऊर्जा के सदुपयोग के लिए जागरूक होने के लिए आह्वाहन किया।

आज के कार्यक्रम में शारदा समूह के आगरा स्थित परिसरों से भी लोग स्थापना दिवस में शामिल होकर आये थे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शारदा देवी तथा अन्य ट्रस्टी सदस्यों द्वारा केक काटा गया। कई सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।