cuet-pg-admission

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी सेंट्रल एग्जाम (सीयूईटी- पीजी) आवेदन भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्‍मीदवार nta.ac.in पर विजिट कर अपना आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से दर्ज कर सकेंगे।

कोर्सेज की डिटेल्‍स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट और सीयूईटी में हिस्‍सा ले रहीं यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी। एनटीए शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए 42 सेंट्रल और भाग लेने वाले अन्‍य यूनिवर्सिटी के लिए पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 19 मई 2022 से शुरू होंगे और 18 जून 2022 तक जारी रहेंगे। आवेदन और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी उम्‍मीदवार एग्‍जाम नोटिफिकेशन में पास सकेंगे। परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा।