Srinagar News: अजीमजी प्रेम जी फाउंडेशन श्रीनगर की सभागार में खिर्सू ब्लॉक की विकास खंड स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। डायट चडीगांव द्वारा चयनित विद्यालयों में विकासखंड के 11 विद्यालयों के 19 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र खिर्सू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अबेकस समन्वयक रश्मि गौड द्वारा किया गया। बीआरसी प्रभारी समन्वयक मुकेश काला, अशोक काण्डपाल, प्रदीप अणथ्वाल, संजय कठैत, अभिभावकों और अबेकस नोडल रश्मि गौड द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाएं चारुस्मिता डंगवाल, आशीष जैन, रश्मि कावेरी बुटोला, विनीता मेहरा, राजकुमारी रावत, सरफराज, योगेश काला आदि उपस्थित थे। अबेकस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अराध्या गिरी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली, द्वितीय स्थान नवनीत आदर्श प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली तथा तृतीय स्थान दीप कौर रा० न० पा० श्रीनगर ने प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।