देहरादून: गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए। हर वर्ष की भांति इस बार भी लड़कियों का बोलबाला रहा। इस बार टॉप-5 में पाँचों लडकियाँ ही हैं। एक तरफ जहाँ यूपी की दो बेटियों हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 नंबर हासिल कर संयुक्त रूप से CBSE टॉप किया है। वहीँ उत्तराखंड के होनहार बच्चों ने भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। बतादें कि ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर देशभर में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी (नैनीताल) की बेटी श्रेया पांडेय तथा देहरादून के पीयूष झा ने 497 अंक प्राप्त कर देशभर में तीसरे स्थान हासिल किया है। हालाँकि तीसरे स्थान पर कुल 18 छात्र-छात्रायें हैं।
निर्मल दीपमाला पगारानी स्कूल श्यामपुर ऋषिकेश में 12वीं की छात्रा गौरांगी 498 अंकों के साथ उत्तराखंड में टॉपर रही है। गौरांगी के पिता अनिल चावला हरिद्वार में हैंडलूम के सप्लायर है। गौरांगी चावला भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। वहीँ आर्यमन विक्रम बिडला स्कूल हल्द्वानी की छात्रा श्रेया पांडेय ने 497 अंकों के साथ देश भर में तीसरी रैंक हासिल की है। श्रेया के माता-पिता नेत्र चिकित्सक है। श्रेया भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनयर बनना चाहती है।
यह भी पढ़ें:
सीबीएसई 12th परीक्षा परिणामों में पहले स्थान पर 2 लडकियाँ हैं, दूसरे स्थान पर भी 3 लडकियाँ हैं। जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 18 बच्चे हैं, जिनमें से 11 लड़कियां हैं। इस तरह पहले तीन स्थान पर कुल 16 लडकियाँ हैं। कुल मिलाकर एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है।