cbse-9th-and-11th-exam

CBSE exam : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उसके अंतर्गत आने वाले सभी स्‍कूलों को पत्र लिखकर 9वीं और 11वीं कक्षा के एग्‍जाम कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएं और इस दौरान कोविड-19 बचाव नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही स्‍कूलों को एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने की सलाह दी है। स्कूलों को अपने राज्‍य की स्‍थ‍िति को देखकर यह फैसला लेना होगा।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में यह बातें कहीं। भारद्वाज ने कहा, ”इन परीक्षाओं के जरिए छात्रों की पढ़ाई को हुए नुकसान का पता लगाने में भी मदद मिलेगी, जिनको दूर करने के लिए स्कूलों द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में कदम उठाए जा सकते हैं। इस नुकसान की भरपाई के लिए विशेषतौर पर तैयार एक ब्रिज कोर्स का सहारा लिया जा सकता है।” भारद्वाज ने पत्र में कहा कि कक्षाएं या परीक्षाएं आयोजित करने के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही कहा गया कि यह उपयुक्त होगा कि राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए एक अप्रैल से 2021-22 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जाए।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने दो फरवरी को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी, फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन जरूरी होगा। सभी स्कूल 1 मार्च से प्रैक्‍ट‍िकल एग्‍जाम आयोजित करेंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा।

परीक्षा के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्‍नपत्रों के 3 सेट भेजे जाएंगे। 10वीं कक्षा के लिए 80+20 का फार्मूला लागू रहेगा जिसमें 80 नंबर थ्योरी व 20 नंबर इंटरनल मूल्यांकन के दिए जाएंगे।

cbse-9th-and-11th-exam