model-college

देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात देते हुए राज्य में दो मॉडल कॉलेज और एक प्रोफेशनल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। मॉडल कॉलेज हरिद्वार व किच्छा में खोले जायेंगे जबकि  प्रोफेशनल कॉलेज पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के पैठाणी में खोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को उत्तराखण्ड के दो मॉडल कॉलेजों के निर्माण कार्य का शुभारंभ दिल्ली से करेंगे। इन कॉलेजों के लिए राज्य सरकार को केवल जमीन देनी है। निर्माण का पैसा केंद्र से मिलेगा। पैठाणी में बनने वाले प्रदेश के पहले प्रोफेशनल कॉलेज पर केंद्र सरकार 26 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस कॉलेज में सभी रोजगारपरक पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों को तय करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को प्रदेश के दो मॉडल कॉलेजों के निर्माण कार्य का शुभारंभ दिल्ली से करेंगे। उन्होंने बताया कि मॉडल कॉलेजों के लिए हरिद्वार और किच्छा में जमीन तलाशी जा रही है। इनके लिए 12 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी। यहां फैकल्टी रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।

यह भी पढ़ें:

नैनीताल में लेक विंटर कार्निवाल 2018 का पारंपरिक तरीके से आगाज