reginal-yoga

ग्रेटर नोएडा: अल्फ़ा -1 स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में गुरूवार को सी.आई.एस.सी.ई. उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड क्षेत्र की राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न क्षेत्रों कानपुर, लखनऊ A, लखनऊ B, वाराणसी तथा गाजियाबाद से आई हुई योग टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतियोगियों ने योग क्रिया के अनेकों करतब दिखाए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योगा संगठन के मुख्य सचिव डॉ. यश पराशर, गौतम बुद्ध नगर योगा संगठन के सचिव विकाश कश्यप, हापुड़ योगा समिति के सचिव अक्षय त्यागी, राष्ट्रीय योग समिति की रेफरी कुमारी ज्योति एवं भारतीय योग संगठन के रेफरी श्री राहुल राज के अलावा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अध्यापक व प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू भी उपस्थित रहे। reginal-yoga

प्रतियोगिता के जूनियर बालक में विजयी गाजियाबाद की टीम को स्वर्ण पदक, वाराणसी की टीम को रजत पदक, लखनऊ B टीम को कांस्य पदक से नवाजा गया। वहीँ जूनियर बालिका वर्ग में कानपुर की टीम ने स्वर्ण पदक, लखनऊ B टीम ने रजत और वाराणसी की टीम ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा सीनियर बालक वर्ग एवं सीनियर बालिका वर्ग दोनों में ही गाजियाबाद की टीम ने गोल्ड मेडल जीता।