CUET 2022: CUET (UG) यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के 2022-23 सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी. इस परीक्षा का आयोजन नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगी. NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://cucet.nta.nic.in/ पर देख सकते हैं. वहीँ इस परीक्षा के लिए आवेदन CUET की आधिकारिक बेवसाइट samarth.edu.in पर जाकर किया जा सकेगा. टेस्ट देने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे और वहीं पर सबमिट कर पाएंगे. सीयूईटी की परीक्षा जुलाई में होगी.

इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा. जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. सवालों का स्तर 12वीं के लेवल का होगा. सीयूईटी के बाद, प्रत्येक विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को एडमिशन देगा.

इस परीक्षा में सवालों का स्तर 12वीं के लेवल का होगा. जो स्टूडेंट 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं, वो भी CUET (UG) – 2022 के टेस्ट के लिए फॉर्म भर पाएंगे. अगर कोई यूनिवर्सिटी पिछले साल 12वीं कर चुके छात्रों को मौजूदा सेशन में एडमिशन देना चाहेगी तो उसके लिए भी छात्र CUET– 2022 में अप्लाई कर सकेंगे. यूजीसी ने स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कहा है कि वे चाहें तो अपने यहां भी सीयूईटी 2022 के स्कोर के जरिए एडमिशन दे सकती हैं. विश्वविद्यालय चाहें तो सीयूईटी स्कोर के साथ ही 12वीं के न्यूनतम पर्सेंटेज भी तय कर सकते हैं.

सीयूईटी पुराने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का ही नया रूप है. पहले CUCET के अंतर्गत सिर्फ 14 केंद्रीय विश्वविद्याल आते थे. जामिया, डीयू, जेएनयू) जैसे कई बड़े संस्थान अपने यहां अलग एंट्रेंस एग्जाम करवाते थे. इस वजह से कई स्टूडेंट्स को अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती थीं. अब नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है, जिसे सीयूईटी (CUET 2022) नाम दिया गया है.

पहली बार है कि एनटीए 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक आम प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. हालांकि, विश्वविद्यालयों को अपनी संबंधित प्रवेश प्रक्रिया तय करने की कुछ स्वतंत्रता होगी. इन 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए परीक्षा अंक अनिवार्य हैं.

NTA NOTIFICATION FOR CUET