grandmaa-pre-school-dandiya

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ग्रैंडमा प्रीस्कूल एंड डे केयर ने नवरात्रों के त्यौहार पर माँ दुर्गा की आराध्या के कार्यकर्म में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपने डांडिया बहुत श्रधा एवं हुनर से सुसज्जित किये। डांडिया माँ दुर्गा के अस्त्र का प्रतिक हैं।grandmaa-pre-school-dandiya

इस मौके पर प्राचार्य अनीता सिंगला ने बताया की डांडिया का आयोजन प्रत्येक वर्ष बड़े हर्ष और उल्लास से किया जाता है। बच्चों ने डांडिया का खूब आनंद लिया और आपसी सहयोग का महत्व जाना। स्कूल में समय समय पर कार्यकर्म का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

यह भी पढ़ें:

ग्रैंडमा प्रीस्कूल एंड डे केयर में वर्ल्ड हेल्थ डे का आयोजन