नशा उन्मूलन

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी, खिर्सू ब्लॉक, जनपद पौडी गढवाल मे भारत गौरव रत्न तथा महामहिम राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित नशा उन्मूलन के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में नशा उन्मूलन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन गणित अध्यापक हरेन्द्र कुमार तथा श्रीमती शिवानी कठैत ने सयुंक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मोहन कन्डारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी रावत, अध्यक्ष विद्यालय प्रवन्ध समिति ने की। कार्यशाला की शुरूआत विद्यालय की छात्राओ द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय मे नशा उन्मूलन से सम्बंधित भाषण प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भाषण मे आयुस रावत, दीक्षा विष्ट, योगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता मे योगेश बिष्ट, पंवार, मुस्कान रावत, चित्र कला मे राधिका मानसी, संध्या आदि छात्रों को नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला तथा प्रधानाचार्य राकेश मोहन कन्डारी ने मेडल तथा प्रेरणा दायिनी सहित्य देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि लक्ष्मी रावत ने कहा कि नशा उन्मूलन प्रभारी चमोला द्वारा अपने आकस्मिक अवकाश ले करके विभिन्न संस्थाओं मे जाकर नशा उन्मूलन मे जो कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। वह उत्कृष्ट और सराहनीय पहल है। इस विषय मे छात्रों के मध्य सवाद का होना जरूरी है। चर्चा परिचर्चा करके ही जन जागरूकता अभियान मे सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य राकेश मोहन कन्डारी ने कहा वर्तमान समय मे सबसे बड़ा चिंतन का विषय है कि युवा वर्ग नशे की ओर प्रवृत्त हो रहें हैं। उनकी इस तरह की सारी अद्भुत शक्ति नशे के सेवन करने से क्षय हो रही है। आदर्श युवा ही देश का सपना है। देश का सही सपना तभी साकार किया जा सकता है, जब हम नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयास करते रहे।

नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा हमारी सबसे बड़ी पूंजी युवा हैं। युवा ही सम्पूर्ण राष्ट्र की धरोहर है। इनके सही मार्गदर्शन के लिए नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिससे हर युवा अपनी दिव्य शक्तियों की पहचान कर अपने आप को सही दिशा की ओर ले जा सके। इस अवसर पर हरेंद्र कुमार, श्रीमती शिवानी, राम चन्द्र भट्ट आदि ने मुख्य रूप से अपने विचार रखे।