Delhi Police Constable Recruitment

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में भर्ती होने कि चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में पुरुष तथा महिला कांस्टेबल के 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमे 5,056 पदों पर मेल कांस्टेबल तथा 2,491 पदों पर फीमेल कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया 

बता दें कि SSC द्वारा 01 सितम्बर को इस भर्ती का पहला नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 सितंबर 2023 से शुरू होकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2023 बताई गयी थी। परन्तु उसके बाद SSC द्वारा अपरिहार्य कारणों के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन को लेकर बदलाव किया गया है। इसके लिए बाकायदा SSC की ओर से के नया नोटिफिकेशन (शुद्धिपत्र) जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अब दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती के 7547 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2023 है। जो भी अभ्यार्थी दिल्ली पुलिस के इस भर्ती अभियान में भाग लेना छह रहे हैं उन्हें अब तैयारी के लिए करीब 2 महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: Qualification and age limit

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1998 से पहले और 01-07-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना चाहिए। सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे/बेटियों के लिए 11वीं कक्षा तक की छूट दी गई है।

आवेदन फीस

सामान्य या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है, उन्हे छूट दी गई है।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: How to Apply

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले SSC की आधिकारिक साइट https://ssc.nic.in/  पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination 2023 पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एक बार हो जाने पर पूरे फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती का मूल नोटिफिकेशन

आवेदन करने की तिथि में बदलाब का नोटिफिकेशन