श्रीनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगाँव पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 15 विकासखण्डों से 30 छात्र-छात्राओं व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों, अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली विकास क्षेत्र खिर्सू के छात्र अक्षत गिरी प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालवसेड़ी विकास क्षेत्र नैनीडांडा की छात्रा कु धनिष्ठा पटेल द्वितीय व राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बैजरो विकास क्षेत्र बीरोंखाल के छात्र सार्थक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. महावीर कलेठा ने प्रतियोगिता में सफल को बधाई दी, मार्ग दर्शक शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

अबेकस कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता डायट डॉक्टर एनपी उनियाल ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर अबेकस की प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत गर्व की बात है। उनके द्वारा और डीएलएड प्रक्षिक्षु धीरेन्द्र और साक्षी ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा गणित टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विनय किमोठी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक हर्षमणी नौडियाल, राजेश जोशी,  सुमनलता ध्यानी, रश्मि गौड़, अशोक लखेड़ा, सत्यप्रकाश सुयाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।