श्रीनगर गढ़वाल: `पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में राष्ट्रीय गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमनलता पवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. गणित प्रदर्शनी केडी सेमवाल, प्रियंका पंत के निर्देशन में एवं विज्ञान प्रदर्शनी डॉक्टर सरिता उनियाल एवं मंजू जुयाल के निर्देशन में आयोजित करवाई गई. जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित इस प्रदर्शनी में विज्ञान एवं गणित की छात्राओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. गणित एवं विज्ञान की अवधारणाओं को छात्राओं ने बखूबी अपनी क्रियाकारी एवं स्थिर प्रदर्शन के द्वारा दर्शाया.
पीएमश्री विद्यालयों में अभिनव क्रियाकलापों तथा मैथ्स सर्कल एवं साइंस सर्कल के तहत आज प्रदर्शित इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुमारी पुष्पा, खुशी, सोनाली, प्रिया, शानू, किरण प्रताप, आयुषी, कृतिका, अदिति, शगुन के मॉडल सराहे गए. प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार ने छात्राओं की इस अभिनव प्रयोगों की प्रशंसा की. विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं ने छात्रों का उत्तसाहवर्धन किया.
जीआईसी नवाखाल में धूमधाम से मनाया गया गणित दिवस
राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में गणित दिवस की अवसर पर प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि पूर्वक स्मरण करते हुए प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने सभी को गणित दिवस की हार्दिक बधाई दी. एवं छात्र-छात्राओं को रामानुज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. गणित में रामानुजन के योगदान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रामानुजन 33 वर्ष की अल्प आयु में गणित के क्षेत्र में इतना कार्य कर गये, जितना कोई व्यक्ति सतायु होकर भी नहीं कर सकता है. छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करनी चाहिए.