AI-learning-and-research-centre-GL-bajaj

Artificial Intelligence Learning and Research Center: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लर्निंग और रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है। इसरो के पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ. के. सिवन (चंद्रयान-2 फेम) इसका उद्घाटन करेंगे।

संस्थान के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने बताया कि दो करोड़ रुपए की लागत से पांच पेटा फ्लॉक्स क्षमता का सर्वर लगाया गया है। जिसके माध्यम से अब विद्यार्थी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस लर्निंग और ‌रिसर्च कर सकेंगे। पंकज अग्रवाल ने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक ‌विश्वविद्यालय में पहली बार किसी कॉलेज में एनवीडिया कंपनी के सहयोग से इस सर्वर को लगाया है। इसकी क्षमता आमतौर पर कॉलेजों में लगे लगभग 250 सर्वर के बराबर है। इसकी सहायता से विद्यार्थियों को एआई, डीप लर्निंग और गेमिंग प्रोजेक्ट बनाने और रिसर्च करने में आसानी रहेगी।

कॉलेज उपाध्यक्ष ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि एक वर्ष में इस सुपर सर्वर का रिसर्च में 90 फीसदी उपयोग हो सके। इसके लिए उन्हें न केवल कॉलेज के विद्यार्थियों बल्कि बाहर के भी विद्यार्थियों को रिसर्च में इसका उपयोग करवाना होगा। अभी हाल ही में कॉलेज निदेशक पद ग्रहण करने वाले डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने बताया कि वह रिसर्च के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

डॉ. के. सिवन अपने अनुभव करेंगे साझा

चंद्रयान-2 से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध पाए डॉ. के. सिवन विद्यार्थियों से अपने जीवन के अनुभव को साझा करेंगे। इस दौरान वह अपने जीवन के शुरूआती दिनों से लेकर चंद्रयान-2 जैसे प्रोजेक्ट के बारे में भी अपनी बात साझा करेंगे। यह पहला मौका है जब के. सिवन जिले में आएंगे।