श्रीनगर: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में 16 एवं 17 जनवरी 2025 को गर्ल्स कैरियर एंड गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य मुख्य अतिथि डा० एसएस बिष्ट एवं विशिष्ट अतिधि उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रधानाचार्य में महेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का विद्यालय में स्वागत करते हुए अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य एवं वरिष्ट प्रवक्ता प्रवीण भट्ट तथा शिवराज रावत ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रो० एसएस बिष्ट, खेल निदेशक केन्द्रीय गढवाल विद्यालय श्रीनगर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें सबसे पहले एक सोच विकसित करनी चाहिए। फिर उसके अनुरुपलक्ष्य निर्धारित करते हुए कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए।

साथ ही अपने अनुभवों एवं तथ्यों के आधार पर अपने विचार रखकर कैरिअर मार्गदशन हेतु विभिन्न क्षेत्रों की सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया। विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक कोतवाली श्रीनगर भावना भट्ट ने बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला अधिकारों की भी जानकारी दी।

समग्र शिक्षा प्रभारी प्रवीण भट्ट ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए बालिकाओं को कैरियर चुनने के लिए अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी। भूगोल प्रवक्ता डॉ शिवराज रावत ने बालिकाओं को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कड़े अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र कुमार तिवाड़ी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। प्रभारी नरेन्द्र तिवाड़ी एवं सहप्रभारी पुष्पा दानू ने छात्राओं के समूह बनाकर समूह चर्चा कराते हुए सामान्य ज्ञान और निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित कराई।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रिंसी रावत प्रथम, महक रावत द्वितीय एवं स्नेहा तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, मुस्कान द्वितीय एवं कशिश तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य एव मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक जय लाल सिंघवान, अलका ध्यानी एवं एएसआई विनोद शाह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल संचालन रसायन प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार तिवाड़ी ने किया।