ग्रेटर नोएडा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रसिद्ध आर्थिक विचारक, भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) के सदस्य व बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने ग्रेटर नॉएडा के जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ प्रख्यात संघ कार्यकर्ता, शिक्षाविद एवं समाज सेवक डॉ.विपिन गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन बी.एल.गुप्ता एवं निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने मुख्यातिथि गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं डॉ.विपिन गुप्ता को पुष्प भेंट कर की। सभा को सम्बोधित करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया की किस तरह वर्तमान सरकार ने 2014 से अब तक अपने निरंतर परिश्रम से देश का विकास किया है।
उन्होंने कहा की आने वाला समय युवाओं का है इसलिए युवा पीढ़ी आगे आये और सरकार का सहयोग करे। उन्होंने देश के आर्थिक विकास के लिए सरकार की कई नीतियों के बारे में बताया जिसमें अटल टिंकरिंग लेबोरेटरीज (ATL), अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (AIC), मेक इन इंडिया और सोशल एंटरप्रेंयूर्शिप प्रमुख रहे। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने स्टार्टउप को बढ़ावा देते हुए कहा कि यदि हर एक व्यक्ति एक प्रोजेक्ट पर काम कर ले तो हम अपने देश कि आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं। डॉ. विपिन गुप्ता ने कहा कि हमें अपने देश को सोने कि चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाना है जिसके पास मजबूत अर्थ व्यवस्था और बल दोनों हों।
चेयरमैन बी.एल.गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का युवा ही देश का गौरव है हर व्यक्ति को सरकार का साथ देना चाहिए और युवाओं को सरकारी मंत्रालयों कि वेबसाइटस पर जाकर अपने विचार भी प्रदान करने चाहिए। उन्होंने पूरे जी.एन.आई.ओ.टी परिवार की ओर से गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं डॉ.विपिन गुप्ता का आभार व्यक्त किया। कॉलेज के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी से आग्रह किया कि वह राष्ट्र के प्रति समर्पित हों व थोड़ा सा समय अपने रोजमर्रा के कार्यों से निकालें और सरकार का सहयोग करें। उन्होंने डॉ. शैली गर्ग को सफल आयोजन की बधाई दी।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे।