Haryana Power AE Recruitment

Haryana Power AE Recruitment 2022: हरियाणा सरकार की पॉवर यूटीलिटीज यानि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में 62 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। हरियाणा पॉवर यूटीलिटीज द्वारा संयुक्त रूप से 2 मार्च 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, तीनों ही विद्युत कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

Haryana Power AE Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

  1. हरियाणा पॉवर असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, hrpower.org पर जाना होगा।
  2. यहाँ ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर आवेदन किया जा सकता है।
  3. आवेदन की प्रक्रिया शनिवार, 5 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
  4. आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लीकेशन भरते समय उम्मीदवारों को एचपीयू द्वारा निर्धारित 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकेंगे।

Haryana Power AE Recruitment 2022: योग्यता

हरियाणा पॉवर असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, वर्ष 2021 की गेट परीक्षा में सम्मिलित हुए हों। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2022 को 20 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चहिए। हालांकि, हरियाणा राज्य के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

Haryana Power Recruitment भर्ती अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें