IMA Dehradun Group C Recruitment

Indian Military Academy Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून ने एमटीएस, क्लर्क और अन्य कई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय सैन्य अकादमी ने कुल 188 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

कुल पदों की संख्या -188

  1. कुक स्पेशल- 12 पद
  2. कुक आईटी-3 पद
  3. एमटी ड्राइवर- 10 पद
  4. बूट मेकर/रिपेयर- 1 पद
  5. एलडीसी- 3 पद
  6. मसालची- 2 पद
  7. वेटर- 11 पद
  8. फैटीग मैन- 21 पद
  9. एमटीएस- 26 पद
  10. ग्राउंड मैन- 46 पद
  11. जीसी ऑर्डरली- 33 पद
  12. एमटीएस चौकीदार- 04 पद
  13. ग्रुम- 7 पद
  14. नाई- 2 पद
  15. उपकरण रिपेयरर- 1 पद
  16. साईकल रिपेयरर- 3 पद
  17. एमटीएस मैसेंजर- 02
  18. लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 पद

वेतन

कुक, ड्राइवर, बुकमेकर और एलडीसी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।

 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह विभिन्न पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यताओं, आयु सीमा आदि को आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से देख सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच रखी गई है। हालांकि आरक्षण के नियमानुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी।

शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों की चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह पूरी तरह से मेरिट सूची पर आधारित होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा के बारे में समय आने पर सूचना दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।