ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जी.एन.आई.ओ.टी.कॉलेज में वैल्यू एजुकेशन सैल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘‘Human Values and Business Ethics”। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह, हेड एंड कोऑर्डिनेटर वैल्यू एजुकेशन सैल (एकेटीयू), प्रबोधक (एकेटीयू) मोती यादव, निदेशक (जी.एन.आई.ओ.टी) डॉ. रोहित गर्ग एवं निदेशक (एम.बी.ए) डॉ. सविता मोहन, संयोजक, वैल्यू एजुकेशन सैल (जी.एन.आई.ओ.टी) मनोज कुमार गुप्ता ने सरस्वती वंदना व दीप प्रजवलित कर किया।
भानु प्रताप सिंह ने ‘‘सही समझ विकसित करना” की अवधारणा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए निरंतर पढ़ने से विचारों की जागरूकता होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा की भूमिका क्षमता के विकास को सुविधाजनक बनाने और उचित मानव आचरण के साथ रहने के लिए है। उन्होंने आज की शिक्षा प्रणाली के दो बिंदुओं पर प्रकाश डाला, श्रेष्ठता और विशेषज्ञता। श्रेष्ठता के बिना विशेषज्ञता हानिकारक हो सकती है। साथ ही उन्होंने जी.एन.आई.ओ.टी. कॉलेज को आज से वैल्यू एजुकेशन सैल (एकेटीयू) का नोडल सेंटर भी घोषित किया।
मनोज कुमार गुप्ता ने मानव मूल्यों के महत्व पर अपने विचार साझा किए और जीवन में सुख – समृद्धि से संबंधित मुद्दों को समझाया। साथ ही दैनिक जीवन में उनका अभ्यास करने की आवश्यकता पर भी बात की।
डॉ. रोहित गर्ग ने जी.एन.आई.ओ.टी. के नोडल सेंटर बनने के लिए (एकेटीयू) के कुलपति एवं वैल्यू एजुकेशन सैल के हेड एंड कोर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह का धन्यवाद किया तथा जी.एन.आई.ओ.टी. के सोशल क्लब की इन्चार्ज प्रोफेसर रेणुका गाँधी और उनकी टीम के विद्यार्थियों का भी आभार व्यक्त किया। और सभी को नोडल सेंटर व वैल्यू एजुकेशन सेल की स्थापना के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सार्वभौमिक मानव मूल्यों के माध्यम से छात्रों के जीवन में समग्र दृष्टिकोण विकसित होता हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है। और यह लोग न केवल अपने निजी जीवन में बल्कि सामाजिक में भी सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
लोग अकादमिक रूप से और अपने कार्यस्थलों पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं साथ ही समाज में बदलाव के लिए भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहली शुरुआत स्वयं से ही होती है यदि हम हर कार्य में अपनेपन का भाव विकसित कर लें तो हम जीवन में सदैव ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मनोज कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व सभी फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया।