Indian Army Group C Recruitment 2022 : भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना ने आर्टिलरी भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। भारतीय सेना द्वारा नासिक स्थित विभिन्न केंद्रों में ग्रुप सी के 107 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन के अनुसार एलडीसी, एमटीएस, रेंज लस्कर, कारपेंटर, कुक, बार्बर, वाशरमैन और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को संबंधित पदों के आधार पर कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण होना चाहिए जिनके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सेना द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर में अग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए। वहीं, अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।
लोअर डिवीजन क्लर्क, मॉडल मेकर, कारपेंटर, फायरमैन और कुक को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इक्विपमेंट रिपेयरर, नाई, एमटीएस, साइस, धोबी, एमटीएस (माली), एमटीएस (चौकिदार) को 8,000- 56,900 रुपये मिलेंगे।
उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि आर्मी ग्रुप सी अप्लीकेशन फॉर्म को भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 28 दिनों के भीतर यानी 22 जनवरी 2022 तक इस पते (‘The Commandant, HQ Artillery Centre, Nasik Road Camp, Maharashtra, PIN- 422102’) पर जमा कराएं।
उम्मीदवारों को अपने आवेदन साधारण डाक से ही भेजने होंगे। किसी अन्य मोड या स्वयं जाकर आवेदन जमा नहीं कराए जा सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in से आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निम्नलिखित पदों पर होगी भर्ती
- इक्विपमेंट रिपेयरर – 01
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – 27 पद
- एमटीएस लस्कर – 06
- मॉडल मेकर – 01 पद
- कारपेंटर – 02
- नाई – 02
- धोबी – 03
- साइस – 01
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 46
- रसोइया – 02
- रेंज लस्कर – 08
- फायरमैन – 01
- अर्टी लस्कर – 07
कुल पद 107
भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें