Railway Recruitment 2021

Indian Railway Recruitment 2021: बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्टर्न रेलवे संगठन के विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आरआरसी भर्ती 2021 पूर्वी रेलवे अधिसूचना के अनुसार, यहां 2000 से ज्यादा ट्रेड अपरेंटिस पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती में 10वीं पास युवा बेरोजगारों के लिए बेहतरीन अवसर है। ऑनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर 2021 से से शुरू हो जाएंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदार Railway Recruitment Cell (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर ऑननलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर, 2021 को शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं चयनित उम्मीदवारों की सूची की घोषणा रेलवे भर्ती सेल द्वारा 18 नवंबर, 2021 को की जाएगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन दौर के बाद किया जाएगा। रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 की जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं।

RRC Railway Vacancy Details

  • हावड़ा- 659
  • सियालदह- 1123
  • आसनसोल- 167
  • मालदा- 43
  • कांचरापारा- 190
  • लिलुआ- 85
  • जमालपुर- 678

कुल रिक्त पद – 2945

शैक्षणिक योग्यता

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा, अपरेंटिस एक्ट, 1961 और अप्रेंटिसशिप रूल्स, 1992 के तहत ट्रेंड होने के लिए उम्मीदवार को मेडिकलि फिट होना होगा।

आयु सीमा

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार शुल्क से छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

NOTIFICATION ACT APPRENTICE 2020-21