shrikrishna-janmashtmi

नोएडा: कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में शनिवार एक सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर के.जी. में पढने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण बाल-लीला की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति पेश पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों का मन जीत लिया।

“जन्माष्टमी” के रूप में मनाया जाने वाला भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन इस वर्ष देशभर में 3 सितम्बर को मनाया जायेगा। परन्तु दो दिनों के अवकाश के चलते ज्यादातर स्कूलों में शनिवार को ही “जन्माष्टमी” मनाई गई। इसीक्रम में नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के के.जी. के बच्चों द्वारा शनिवार को एक संगीत बैले ‘कृष्ण-लीला’ का आयोजन बहुत शानदार ढंग से किया गया। श्रीकृष्ण का जीवन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा, शान्ति और खुशी का स्रोत बना हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय  को गेंदे के फूलों और झूले में बैठे बाल गोपाल से सजाया गया था।

 

सभी बच्चे पौराणिक पात्रों की वेशभूषा में सजे हुए थे। स्कूल के नन्हें-नन्हें कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित विभिन्न लीलाओं जैसे कृष्ण जन्म, माखन चुराना, गोवर्धन पर्वत को अपनी उँगली पर उठाना, कालिया नाग का वध, अथवा  कृष्ण का दशावतार आदि का प्रदर्शन किया। नन्ने-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित सभी अभिभावकों ख़ुशी से झूम उठे। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजु गुप्ता एवं इंचार्ज रुचि बिष्ट ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों का उत्साहवर्धन किया।