amit-panghal-asian-games

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को भारत ने अब तक 2 गोल्ड सहित  कुल 67 पदक जीत लिए हैं। एशियाई खेलों में यह भारत का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पहले भारत ने 2010 में चाइना एशियन गेम्स में 65 मेडल हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

हरियाणा के मुक्केबाज अमित पंघल ने आज पुरुषों के 49 किलोग्राम भार वर्ग के बॉक्सिंग इवेंट के फाइनल में ओलंपिक चैंपियन उजबेकिस्तान के हसनबॉय को हराकर देश को गोल्ड मेडल दिलाया। अमित ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा आज भारत ने ब्रिज (ताश) के पुरुष डबल्स कैटेगिरी में प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार ने देश के लिए आज का दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने एशियन गेम्स 2018 में अब तक 15 गोल्ड, 23 सिल्वर, 29 ब्रोंज़ सहित कुल 67 मेडल जीत लिए हैं।

Asian Games 2018: Medal Tally so far

Rank Country Gold Silver Bronze Total
1 China 123 87 63 273
2 Japan 70 52 73 195
3 Republic of Korea 45 54 66 165
4 Indonesia 31 24 43 98
5 IR Iran 19 19 21 59
6 Uzbekistan 18 23 25 66
7 Chinese Taipei 17 19 30 66
8 India 15 23 29 67