central-school-admission-2023

Kendriya Vidyalaya Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई है। हालाँकि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 25 मार्च को विज्ञापन के माध्यम से इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। फ़िलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 1 के साथ-साथ कक्षा 2 से 10 तक की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक, केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है और 17 अप्रैल को शाम 7 बजे खत्म होगी। वहीं, अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन 3 से 12 अप्रैल 2023 तक किए जा सकेंगे।

20 अप्रैल को चयनित बच्चों की पहली लिस्ट निकाली जाएगी। इस लिस्ट के आधार पर 21 अप्रैल से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सीटें खाली रहने पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को और तीसरी लिस्ट 4 मई 2023 को जारी की जाएगी। वहीं, अन्य कक्षाओं के लिए सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट 17 अप्रैल को जारी होगी और एडमिशन 18 से 29 अप्रैल तक लिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर किए जा सकेंगे।

एडमिशन के लिए आयु सीमा

कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल और अधिकतम 8 साल होनी चाहिए। उम्र की गिनती 31 मार्च 2023 से जाएगी। कक्षा 2 और 3 के लिए छात्रों की उम्र 7 से 9 साल के बीच, कक्षा 4 के लिए उम्र 8 से 10 साल, कक्षा 5 के लिए उम्र 9 से 11 साल, कक्षा 6 के लिए उम्र 10 से 12 साल, कक्षा 7 के लिए 11 से 13 साल, कक्षा 8 के लिए उम्र 12 से 14 साल निर्धारित की गई है।

भर्ती प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय की ओर से सबसे पहले शिक्षा का अधिकार यानी RTE के तहत चुने गए बच्चों के ​अलावा आरक्षण के दायरे में आने वाले बच्चों का एडमिशन किया जाएगा। उसके बाद सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। फिर भी अगर सीटें खाली रह गईं तो जनरल कोटे से बच्चों को एडमिशन मिलेगा। एडमिशन के लिए शिक्षा का अधिकार यानी (RTE)  के लिए 25 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 15 तो अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत और ओबीसी के लिए 27 फीसद सीटें आरक्षित की गई हैं।

पहली अधिसूचना में भी सीटें खाली रह गईं तो एडमिशन के लिए 3 मई को दूसरी अधिसूचना जारी की जाएगी और 4 मई से बाकी बची सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया 11 मई तक चलेगी। इसमें चयनित बच्चों की लिस्ट 18 मई को आएगी और 25 मई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरूरी

  • बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड, न होने पर माता पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बच्चे की 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैलिड मोबाइल नंबर और मेल आईडी

11वीं में पंजीकरण के लिए अलग नियम

11वीं में दाखिला लेने के लिए 10वीं के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर पंजीकरण कराना होगा। संगठन नतीजे जारी होने के 20 दिनों के भीतर लिस्ट जारी करेगा। छात्र को परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के अंदर दाखिला कराना होगा। जयादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें।

केवीएस एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन

केवीएस एडमिशन 2023 शेड्यूल