ग्रेटर नोएडा : नौकरी की तलाश कर रहे बीटेक, एमबीए, फाम्रेसी व लॉ आदि कोर्स के छात्र- छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित HIMT ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में 23 एवं 24 फरवरी को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय जॉब फेयर में एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों के छात्र- छात्राओं को शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जॉब फेयर में अलग-अलग क्षेत्र की 50 से अधिक नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। उन्होने बताया कि जॉब फेयर में सभी संस्थानों के छात्रों को शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
अब तक 4500 से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। मौके पर भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मैनेजमेंट, आईटी, फाम्रेसी व लॉ आदि कोर्स के छात्रों के लिए अच्छा मौका है। इस मौके पर समूह निदेशक डॉ. टी दुहन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।