श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय शिक्षक संघ ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से मिलकर एलटी से प्रवक्ता पदों पर होने वाली पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत को दिये ज्ञापन में कहा है कि सरकार व विभाग को प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व जल्द शिक्षको की पदोन्नति सूची जारी करने चाहिए।
उन्होंने अधिकांश राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद रिक्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर भी पदोनन्ति करने की मांग की है।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुँचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत से मिले राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कहा कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय स्तर से प्रक्रिया गतिमान है, लेकिन पदोन्नति प्रक्रिया में देरी होने से शैक्षिक कार्यों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिव सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री डा. रावत से आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व एलटी शिक्षकों की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पदोन्नति में देरी होने से एलटी शिक्षकों में भारी नाराजगी है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से शिक्षकों को नए कार्य स्थल पर तैनाती देने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पायेगा। उन्होंने प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भी शिक्षकों की पदोनन्ति से भरने की मांग की है। इस मौके पर जसपाल सिंह चौहान, जीएस रौतेला, पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी, मण्डलीय प्रवक्ता चन्द्रमोहन रावत आदि शिक्षक मौजूद रहे।