Military Nursing Service

Military Nursing Service 2022: सैन्य नर्सिंग सेवा के लिए भारतीय सेना द्वारा संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी गई है। सेना द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार, एमएनएस 2022 के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 11 मई से आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही, आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2022 अधिसूचना जारी की जाएगी। एमएनएस 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 निर्धारित की गई है।

Military Nursing Service 2022: योग्यता

सैन्य नर्सिंग सेवा 2022 के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किए जाने वाले नीट (यूजी) 2022 में सफल होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से पहले और 30 सितंबर 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

Military Nursing Service 2022: आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

Military Nursing Service 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग उनके नीट यूजी 2022 स्कोर के आधार पर की जाएगी। इसी के अनुसार, उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद, मनौवैज्ञानिक मूल्यांकन परीक्षा, साक्षात्कार व चिकित्सा परीक्षण लिया जायेगा। अंतिम चयन सूची सभी चरणों के स्कोर से तैयार होगी।

भर्ती अधिसूचना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें