NIT PATNA abhishek got 1.08 crore offer from amazon

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना ने इस साल लगातार प्लेसमेंट के रिकॉर्ड बनाये हैं। यहाँ कंप्यूटर साइंस (CSE) अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार को अमेजन से 1.08 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड ऑफर मिला है। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में से एक अमेजन ने 22 वर्षीय अभिषेक कुमार को 1.08 करोड़ रुपये के वेतन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी की पेशकश की है।

अमेजन ने अभिशेष की कोडिंग स्किल को देखकर उन्हें इतना बड़ा ऑफर दिया। अभिषेक ने अमेजॉन के लिए 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था। इसके बाद 13 अप्रैल 2022 को तीन राउंड का एक-एक घंटे का साक्षात्कार हुआ था। और उसके बाद बीते 21 अप्रैल को अभिषेक को कंपनी की ओर से चयन का ऑफर प्राप्त हुआ।

अभिषेक का साक्षात्कार जर्मनी और आयरलैंड के पेशेवर विशेषज्ञों ने लिया। साक्षात्कार लेने वाले विशेषज्ञ अभिषेक की कोडिंग स्पीड के साथ ब्लॉक चेन पर बनाये गये प्रोजेक्ट से काफी प्रभावित हुए। अभिषेक ने कहा कि उनका चयन उनके कोडिंग स्किल और अलग-अलग तकनीक पर बनाये गये प्रोजेक्ट की वजह से हुआ है। अभिषेक को कोर्स कंप्लीट होने के बाद जर्मनी में अमेजन कंपनी को जॉइन करना है।

अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और माता मंजू कुमारी हाउस वाइफ हैं। बेटे की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। अभिषेक की शुरुआती शिक्षा झाझा के प्राइवेट स्कूल में हुई है। अभिषेक को कोडिंग के प्रति काफी लगाव था। वह कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में ही कुछ करना चाहता था। इसके लिए कोटा में रहकर अभिषेक ने तैयारी की और 2018 में NIT पटना में उसका दाखिला हुआ। अभिषेक को पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप में पेटीएम कंपनी ने 16 लाख सालाना पैकेज का उसे ऑफर दिया था। लेकिन वह उस ऑफर से संतुष्ट नहीं था। उसने कोडिंग में और मेहनत की और आज उसे अमेजन द्वारा बड़ा सालाना पैकेज पर नौकरी दिया गया है।

इससे पहले मार्च में एनआईटी पटना में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक ने 1.6 करोड़ का पैकेज दिया था। जबकि अदिति से पहले सबसे ज्यादा पैकेज पाने का रिकॉर्ड पटना की एक लड़की संप्रीती यादव के नाम था, जिन्हें गूगल की ओर से 1.1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था।