श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय एलटी ग्रेड सीधी भर्ती संघर्ष समिति की बैठक रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। इस मौके पर प्राथमिक एवं जूनियर से एलटी में समायोजित/पदोन्नति हुए है उनको वरिष्ठता प्रदान करने का विरोध किया है।

बैठक में समिति के जिला संयोजक एवं जिला प्रवक्ता आरपी सती ने बताया कि एलटी ग्रेड सीधी भर्ती संघर्ष समिति की एक कोर कमेटी व संयोजक मंडल बनाया जायेगा। जिसमें प्रत्येक जिले से दो-दो सदस्य नामित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं जूनियर से एलटी में समायोजित/पदोन्नति हुए है उनको वरिष्ठता दिए जाने की मांग की जा रही है। उसका एलटी सीधी संघर्ष समिति पुरजोर विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि एलटी शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को उनकी नियुक्ति तिथि से चयन वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। जबकि परिषद से आए हुए समायोजित शिक्षकों का चयन के साथ परिषद की सेवाओं को जोड़ते हुए वरिष्ठता दी जा रही है, जो कि सीधी भर्ती शिक्षकों के साथ अन्याय वा अवैधानिक है। जिसका सीधा भर्ती के शिक्षक घोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अपने शिक्षक अपने अधिकारों व हितों के संरक्षण के लिए न्यायालय की शरण लेने को तैयार हैं।

इस मौके पर गढ़वाल अध्यक्ष श्याम सिंह सुरियल, डा. हेमंत पैन्यूली, रविंद्र सिंह राणा, जयदीप रावत, नरेंद्र सिंह रावत, डॉ बुद्धिबल्लभ, मनोज काला, मनोज परमार, खिलानंद  नौटियाल, धर्म सिंह चौहान, अनिल डंडवाल, माधव सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मण रावत, सुरेंद्र शाह, उदय प्रताप चंद्र, जसपाल गुसाईं, प्रेम सिंह उछौली, शिव सिंह, शिव प्रसाद डंगवाल, सुधीर चंद्र सहित आदि मौजूद थे।