National Inspire Award: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित आठवीं इंस्पायर अवार्ड मानक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की 10वीं कक्षा की छात्रा प्रिंसी को इंस्पायर अवार्ड 2019-20 से पुरस्कृत किया गया है। इस अवार्ड के लिए देश भर के कुल 60 बाल वैज्ञानिक चुने गए हैं। पौड़ी जिले के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (GGIC) पैडुल की 10वीं कक्षा की छात्रा प्रिंसी का विज्ञान मॉडल देश के सर्वश्रेष्ठ 60 मॉडलों में शामिल किया गया है।
प्रिंसी ने दिव्यांग लोगों के लिए एक ऐसी आधुनिक वैशाखी का मॉडल तैयार किया था। जिसकी मदद से पांव से दिव्यांग लोग आसानी से चल सकते हैं, साथ ही थक जाने पर उसका इस्तेमाल कुर्सी के रूप में करते हुए आराम भी कर सकते हैं।
प्रिंसी की मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती रेनू पवन भारत ने बताया कि अयाल गाँव के साधारण किसान परिवार से आने वाली बालिका प्रिंसी को यह पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए दिया गया है। वर्ष 2019-20 में पूरे प्रदेश से इंस्पायर अवार्ड के लिए 18 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 20 को चुनकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा गया था। जिसके बाद केंद्रीय विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने प्रिंसी के मॉडल को समाज के लिए उपयोगी पाया और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट मॉडल के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि प्रिंसी का मॉडल ज्यादा जटिल नहीं है बैसाखी के साथ ही उसने एक आरामदायक सीट भी जुड़ी है, इससे थकने पर व्यक्ति अपनी बैसाखी का कुर्सी की तरह भी इस्तेमाल कर सकता है। बता दें कि प्रिंसी पूरे उत्तराखंड राज्य से अकेली छात्रा है जिसे इंस्पायर अवार्ड 2019-20 के लिए पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2017-18 उनके मार्गदर्शन में GGIC पैडुल की एक अन्य छात्रा प्रियांशी का भी राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था। हालाँकि प्रियांशी का मॉडल टॉप 60 में शामिल नहीं हो सका था। परन्तु इस बार हमारे विद्यालय की 10वीं की छात्रा प्रिंसी का विज्ञान मॉडल देश के सर्वश्रेष्ठ 60 मॉडलों में शामिल हुआ है। उन्होंने प्रिंसी की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है। प्रिंसी ने पौड़ी गढ़वाल के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
प्रिंसी की इस सफलता पर रा. शि. संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, जिला मंत्री मनमोहन चौहान एवम् पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने छात्रा एवम् उसकी मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती रेनू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
क्या है इंस्पायर अवार्ड मानक योजना
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड मानक योजना देश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है। इसमें पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को IIT व NTA जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है। यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करता है।
चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी
इंस्पायर अवार्ड पाने वाले छात्र छात्राओं को विदेश (जापान) भ्रमण का मौका भी मिलता है। वहां छात्र ज्ञान विज्ञान के आदान-प्रदान के लिए चर्चा करते हैं और अपने अनुभवों को साझा करते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को लेकर औद्योगिक घरानों से भी संवाद किया जाता है। यदि कोई औद्योगिक संस्थान किसी मॉडल को बाजार की मांग की अनुसार उपयोगी पाता है, तो उसका कमर्शियल उत्पादन भी शुरू किया जा सकता है ।ऐसे में मॉडल बनाने वाले को उत्पादन पर रियल्टी भी मिलती है।
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए पात्रता
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय के कक्षा 6 से 10वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.inspireawards-dst.gov.in/ पर विजिट करें।
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए दस्तावेज आवश्यक है
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का खुद का बैंक खाता (पासबुक)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सक्रिय मोबाइल नंबर
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे अब भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन 1 जून से शुरू हो चुके हैं पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.inspireawards-dst.gov.in/ पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा।