Team India squad for T twenty World Cup

Team India squad for T20 World Cup : आगामी 17 अक्टूबर से दुबई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने आज 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा इसमें तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जो टीम के साथ इस दौरे में शामिल रहेंगे। इन्हें किसी खिलाड़ी के चोट लगने या अन्य कारणों से टीम से बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अहम जिम्मेदारी दी गई। एमएस धोनी ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाएंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए बतौर मेंटर नियुक्त किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एमएस धोनी की भारतीय क्रिकेट में यह नई शुरुआत कही जा सकती है। माना जा रहा है कि धोनी के अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

इस बार T20 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा। बीसीसीआई इसका आयोजन व संचालन करेगी। टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभालेंगे जबकि रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान होंगे। इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम के मेंटर की अहम जिम्मेदारी दी गई।

शिखर धवन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी। जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चार साल बाद टी-20 इंटरनेशनल में वापसी करेंगे। इसके अलावा लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टीम का हिस्सा बनाया गया है। तेज गेंदबाजी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार करेंगे, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जडेजा के अलावा राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के पास रहेगी। ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को मौका मिला है। वहीँ बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, केएल राहुल, कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और ऋषभ पंत के नाम शामिल हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

  • बल्लेबाज : विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव
  • विकेट कीपर : ऋषभ पंत, ईशान किशन
  • ऑलराउंडर : हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा
  • तेज गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
  • स्पिनर : राहुल चाहर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वरूण चक्रवर्ती
  • स्टैंड बाई : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।