Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा विभिन्न विभागों में समूह ग के अन्तर्गत वाहन चालक के 161 पदों, परिवहन विभाग के अन्तर्गत प्रवर्तन चालक के 02 पदों तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत डिस्पैच राइडर के 01 पद अर्थात कुल 164 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर 27 अगस्त 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : भूस्खलन में फंसे 200 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला

 

आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नहीं भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। OTR में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा, अतः आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें। आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR की जानकारी को OTR के Edit विकल्प में जाकर संशोधित कर लें हर प्रकार से त्रुटिरहित OTR होने पर ही आवेदन पत्र भरना प्रारम्भ करें। आवेदन पत्र भर जाने व Submitt button पर Click करने के उपरांत इस आवेदन पत्र के लिए OTR में संशोधन संभव नहीं होगा। ORT भरने में सहायता के लिए toll free no. 9520991172 या आयोग की E-Mail ID: chayanayog@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। Recruitment for 164 posts under Group C

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : भूस्खलन में फंसे 200 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी