नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने (RRB) ने जूनियर इंजीनियर के 14033 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जूनियर इंजीनियर, IT जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2019 से शुरू होगी।
आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है। इन पदों के लिए बीटेक, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बीएससी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए। ऑफलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2019 है, जबकि ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2019 है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी। कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल या मई 2019 में आयोजित की जाएगी।
उक्त पदों के लिए शुरूआती सैलरी पैकेज 35,400 रुपये दिया जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिए http://www.rrbcdg.gov.in/ सहित RRB की सभी वेबसाइट्स पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है।