SAIL-Recruitment-2022

SAIL Recruitment 2022:‌  स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी SAIL Trainee Recruitment 2022 के लिए SAIL की आधिकारिक वेबसाइट igh.sailrsp.co.in पर 5 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2022 तय की गई है।

ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू से संबंधित जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी SAIL Trainee Recruitment 2022 के लिए 5 अगस्त से 20 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

SAIL Trainee Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती

SAIL द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के 100 पद, क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग के 20 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 6 पद, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के 10 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेनिंग के 10 पद, रेडियोग्राफी ट्रेनिंग के 3 पद, फार्मासिस्ट ट्रेनिंग के 3 पद और एडवांस्ड फिजियोथैरेपी ट्रेनिंग के 30 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए 10वीं‌ और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और संबंधित विषय में डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल तक की गई है। बता दें कि क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 17000 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

देखें नोटिफिकेशन