SAIL

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने ऑपरेटर कम टेक्निशियन और अटेंडेंट कम टेक्निशियन (OPERATOR CUM-TECHNICIAN (TRAINEE) और ATTENDANT-CUM-TECHNICIAN(TRAINEE)) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। पदों की कुल संख्या 156 है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा इंजीनियरिंग किया है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर भर्ती होगी। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी आधिकारिक जानकारी जरूर देख लें।

SAIL भर्ती विवरण:

पद का नाम ऑपरेटर कम टेक्निशियन और अटेंडेंट कम टेक्निशियन
संस्था स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL)
शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई और 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग में से कोई एक किया हो।
आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष (आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।)
स्थान पश्चिम बंगाल
वेतनमान 16,800 – 24,100 रूपये प्रतिमाह
आवेदन प्रारम्भ तिथि November 15, 2018
आवेदन अंतिम तिथि December 14, 2018

 

SAIL भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें:

चरण 01 स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sail.co.in पर जाएं।

चरण 02 ‘Careers’ पर क्लिक करें।

चरण 03 ‘Job Openings’ पर क्लिक करें।

चरण 04 ‘IISCO Steel Plant’ पर जाएं।

चरण 05 “OPERATOR CUM-TECHNICIAN (TRAINEE) या ATTENDANT-CUM-TECHNICIAN(TRAINEE)” में से किसी एक पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है।

चरण 06 अब आप एक नए पेज पर होंगे यहां पर आपको Apply Now पर क्लिक करना है।

चरण 07 आवेदन फॉर्म को नियमानुसार भरें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें