उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये सभी पद कांस्टेबल (UP Police Constable) के है। पदों की कुल संख्या 49,568 है। अभी हाल ही में UPPRPB ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होने जा रही है। 49,568 पदों में यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी के 18,208 पद शामिल है।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते है जबकि आरक्षी प्रादेशिकआर्म्ड कांस्टेबुलरी के लिए सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इन पदों पर लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल के आधार पर भर्ती होगी। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ऑफिसियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाना होगा। आवेदन से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर देख लें।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का विवरण:
पद का नाम | कांस्टेबल |
संस्था | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) |
शैक्षणिक योग्यता | मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण |
आयु सीमा | 18 से 22 वर्ष (आरक्षित वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है।) |
स्थान | उत्तर प्रदेश |
वेतनमान | 21,700 रूपये प्रतिमाह |
आवेदन प्रारम्भ तिथि | 19 नवंबर, 2018 |
आवेदन अंतिम तिथि | 8 दिसंबर, 2018 |
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें:
कांस्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिसियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:
चरण 01 UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट http://prpb.gov.in पर जाएं।
चरण 02 ‘All notification/Advertisement’ पर क्लिक करें।
चरण 03 “आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के लिए Candidate’s Registration” पर क्लिक करें।
चरण 04 आवेदन फॉर्म को नियमानुसार भरें।
चरण 05 ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करें।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें