ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नॉएडा के जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में वैल्यू सेल ए.के.टी.यू., लखनऊ के सौजन्य से सार्वभौमिक मानव मूल्यों और व्यावसायिक नैतिकता पर चल रहे 8 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलता पूर्ण समापन हुआ। इसमें संस्थान सहित विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ए.के.टी.यू. के प्रबोधक डॉ. कुमार संभव ने कार्यक्रम के प्रथम दो दिन शिक्षा की भूमिका व मनुष्य के सुख, समृद्धि और समझ, सम्बन्ध, सुविधा पर विस्तृत चर्चा की। तीसरे दिन मानव की इच्छा विचार आशा एवं सुख के स्रोतों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के चैथे एवं पांचवे दिन परिवार व्यवस्था के लिए विश्वास, सम्मान, स्नेह, ममता, वात्सल्य, श्रद्धा, गौरव, कृतज्ञ एवं प्रेम पर गहन चर्चा हुई।
छठे एवं सातवें दिन समाज व्यवस्था, प्रकृति एवं अस्तित्व की व्यवस्था के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपनी समझ में परिमार्जन एवं व्यवस्था में भागीदारी के लिए प्रतिबद्धताओं को भी साझा किया और साथ ही प्रमाणपत्र वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, निदेशिका (एम.बी.ए) डॉ. सविता मोहन, अन्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एस. चैहान एवं डॉ. राजदेव तिवारी भी उपस्थित रहे। संस्थान के वैल्यू सेल के संयोजक श्री मनोज कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि ,सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन के लिए सम्पूर्ण स्टाफ व फैकल्टी मेंबर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें:
ऑपरेशन वज्र में पुलिस ने 48 घंटे में 113 अपराधियों को किया गिरफ्तार