स्कूलों

ग्रेटर नोएडा: बुधवार को ग्रेटर नोएडा के स्कूलों एवं शैक्षिणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

नालेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम

नालेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो0 सुनील कुमार, डा0 भानु सागर एवं डा0 वास्कर सेन गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। निदेशक डा0 भानु सागर ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि शिक्षण ही एक ऐसा पेशा है जिसके द्वारा संसार के समस्त पेशों को बनाया जाता है। शिक्षक के बिना व्यक्ति शून्य के समान है इसलिये सभी व्यक्तियों कों शिक्षकों का सम्मान करना चाहिये। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक अमित कुमार, मनोज प्रभाकर, शरद महेश्वरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। संस्थान के विभिन्न शिक्षकों एवं स्टाफ को प्रबंधन की और से उपहार भी दिये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 राजकमल, कुशाग्र एवं विभिन्न छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

नालेज पार्क स्थित जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क स्थित जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के तौर पर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेयरमैन बी.एल.गुप्ता, निदेशक डॉ. रोहित गर्ग एवं निदेशक (एम.बी.ए) डॉ. सविता मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बी.एल.गुप्ता ने विद्यार्थियों को हमेशा अपने गुरूओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। डॉ रोहित गर्ग ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की हम अपने जीवन के लिए माता पिता के ऋणी होते हैं, लेकिन एक अच्छे व्यक्तितव के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं। इस मौके पर संस्थान के कल्चरल क्लब के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार,  डॉ बी.एस. चैहान, डॉ राजदेव तिवारी,  डॉ शैली गर्ग,  प्रोफेसर एस.पी सैनी, एडमिशंस हेड श्री विक्रांत चैधरी, रजिस्ट्रार श्री अनिल मड़वाल, मुख्य अध्यक्षा पुस्तकालय डॉ रूचि जैन, टी एन पी ऑफिसर श्री रोहित पांडेय भी उपस्थित रहे।

रयान इंटरनेशनल स्कूल में विशेष कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा के रयान इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फादर एग्नेल स्कूल में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

fr.-agnel-school

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा में बडी धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम किए। शिक्षकों  के लिए भी अनेक प्रतियोगिताएं रखी गई। जैसे.गायन एपंजाए विज्ञापन ए दम सराजए आर्ट फैक्ट आदि। शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। और बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने का आशिर्वाद दिया। रचना मैमए शिखा गुप्तामैमए केन्द्रा मैम को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।विद्यालय के प्रबंधक फादर बैंटो और प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

समसारा स्कूल में शिक्षक दिवस पर शानदार कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा के समसारा स्कूल में बुधवार को शिक्षक दिवस शानदार कार्यकर्म प्रस्तुत किये गए। सभी विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापिकाओं को उनके अथक परिश्रम के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए बड़े ही आकर्षक अंदाज में कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी जैसे सच्चे मार्गदर्शक को याद कर उन्हें धन्यवाद दिया और उनके जीवन व् विचारों से प्रेरणा लेने से सम्बंधित स्पीच प्रस्तुत की| विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं के लिए कक्षा पार्टी (CLASS PARTY) का भी आयोजन किया। गुरु व् शिष्य के पावन रिश्ते व् उनको आभार व्यक्त करते हुए भिन्न कविताओं का प्रस्तुतीकरण विद्यार्थियों की  तरफ से किया गया| समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सभी अध्यापिकओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी और समसारा विद्यालय  की प्रबंधन समिति ने भी अध्यापिकाओं के लिए बधाई पत्र भेजा और यूँ ही देश के भविष्य को सही व् सच्चे मार्ग दर्शक बने रहने का सन्देश दिया।