mahila-unnati-sanstha

ग्रेटर नोएडा: बुधवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा ग्रेटर नोयडा के इकोटेक थर्ड स्थित आई टी आई परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केशराम इण्टर कालेज की प्राचार्य श्रीमती डा विनय पाण्डे ने भूतपूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों-छात्राओं सम्बोधित करते हुए श्रीमती पाण्डे ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती इंसान के जीवन में अनेकों शिक्षक होते है जिनसे वह कुछ ना कुछ सीखता ही रहता है।

प्रत्येक शिक्षक अपना सम्पूर्ण ज्ञान अपने छात्रों को देना चाहता है ताकि वो आगे चलकर एक आदर्श नागरिक बन सके इसलिए छात्रों को अपने शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा को पूरी लगन के साथ गृहण करना चाहिये।  इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने इंसान के जीवन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदि काल से ही भारत में गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता रहा है, जो आज भी कायम है और एक शिक्षक ही इंसान को अपनी शिक्षा के द्वारा पशु से इंसान बनाता है और उसे जीवन में आने वाली हर चुनौती के लिये तैयार करता है।

mahila-unnati-sanstha

उन्होने क्षेत्र के बच्चों को स्कूली शिक्षा से लेकर व्यवसायिक शिक्षा की दिशा में पिछले कई वर्षों से लगातार अपना सर्वस्व देने वाले शिक्षण संस्थानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज संस्था ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करके हर्ष का अनुभव कर रही है जिन्होने क्षेत्र से अनेक प्रतिभाओं को तराशकर देश सेवा को समर्पित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती इंदु गोयल ने की। कर्यक्रम के अंत में बच्चों ने केक काटकर शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर  नरेश वर्मा, एकता आर्य,  मनोज झा, विमलेश मनी के अलावा अनिल भाटी, सरिता वर्मा, गीता चौधरी और रुबीना को भी सम्मानित किया गया।