श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इण्टर कॉलेज हिंसरियाखाल, ब्लॉक-कीर्तिनगर जिला-टिहरी गढ़वाल के दो विद्यार्थियों का छात्रवृति परीक्षा में चयन हुआ है. जीआईसी हिंसरियाखाल के प्रवक्ता-गणित डॉ. एचएम पाण्डेय ने बताया कि 1 परवरी 2024 को SCERT Uttarakhand द्वारा घोषित छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय से कक्षा 8 में अध्ययनरत दो विद्यार्थी चयनित हुए हैं। कुमारी संजना का चयन डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति हेतु चयन हुआ है। इस बालिका को उत्तराखंड सरकार कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रतिवर्ष 18000 रुपये (अट्ठारह हजार रुपये प्रतिवर्ष) की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करेगी।
जबकि छात्र अर्जुन पंवार ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS) उत्तीर्ण की है। इस छात्र को भारत सरकार कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रतिवर्ष 12000 रुपये (बारह हजार रुपये प्रतिवर्ष) की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस बिष्ट ने विद्यालय की इस उपलब्धि को विशेष उपलब्धि बताया और इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदयाल और शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने छात्र और छात्रा के इस विशेष उपलब्धि को पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बताया। राजकीय इण्टर कॉलेज हिंसरियाखाल में वर्तमान में अध्ययनरत 15 छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति(NMMSS)/ डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति/ श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है। यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है।