up tet 2021

UPTET 2021 exam Cancelled: उत्तर प्रदेश से UPTET 2021 की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में आज यानी 28 नंवबर को आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET ) का पेपर लीक हो गया है। जिसके चलते राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र सोशल मीडिया (वॉट्सएप) पर वायरल होने के बाद परीक्षा निरस्त करने निर्णय किया गया है।

टीईटी 2021 परीक्षा रविवार को दो पालियों में होनी थी। प्रदेश भर में प्रथम पाली में दस से साढ़े बारह बजे तक 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाना था और द्वितीय पाली में 2:30 से पांच बजे तक 1754 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन होना था। उल्लेखनीय है कि टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन अब पेपर लीक होने की वजह से लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत बर्बाद हो गई है। वहीं अब परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई जगह पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे कैंसिल कर दिया गया है। इसके बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की है। साथ ही प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

प्रश्न पत्र लीक होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पेपर लीक करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। परन्तु बड़ा सवाल पुलिस प्रशासन की इतनी कड़ी सुरक्षा वह सतर्कता के बावजूद आखिर कैसे हुआ पेपर लीक। बता दें कि पूर्व में भी पेपर लीक होने के कारण कई एग्जाम कैंसिल हो चुके हैं।

एक महीने के अंदर होगी परीक्षा

यूपी सरकार एक महीने के भीतर दोबारा यूपीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराएगी। इस बात की जानकारी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी, प्रशांत कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी है। बताया गया कि अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।