upsc civil services exam 2023

UPSC civil services exam Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। वहीं ओडिशा के अनिमेश प्रधान ने दूसरा जबकि तेलंगाना की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

सिविल सेवा 2023 परीक्षा में इस बार 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने गए हैं। जिसमें 73 सामान्य वर्ग, 17 ईडब्ल्यूएस, 49 अन्य पिछड़ा वर्ग, 27 अनुसूचित जाति और 14 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।

200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के लिए चुने गए हैं जबकि भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है। 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं।

किस वर्ग के कितने उम्मीदवार?

यूपीएससी के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा 2023 में अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमे से 1, 016 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यूपीएसी में सफलता पाने वाले 1016 उम्मीदवारों में 347 सामान्य वर्ग, 115 ईडब्ल्यूएस, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।

यूपी के आदित्य बने टॉपर

यूपीएससी 2023 के फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। आदित्य भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में तैनात हैं। वो लखनऊ के अलीगंज में रहते हैं। आदित्य सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) के छात्र रहे हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक एवं एमटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। पहली बार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता नहीं मिली। पिछली परीक्षा में 236वीं रैंक के साथ आईपीएस के रूप में चयनित होने के बाद अब आईएएस बनने में सफलता हासिल की है।

ओडिशा के अनिमेश की दूसरी रैंक

यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में दूसरे नंबर पर ओडिशा के अनिमेश प्रधान हैं। अनिमेश अभी इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड में ग्रेड ‘ए’ के अधिकारी हैं। वह इंडियन ऑयल की रणनीतिक सूचना प्रणाली में सूचना प्रणाली अधिकारी हैं। अनिमेश प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और जैव-सूचना विज्ञान जैसे विषयों में खासी रूचि रखते हैं।

तेलंगाना की अनन्या पहले प्रयास में सफल

2023 यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में तीसरी टॉपर डोनुरु अनन्या रेड्डी हैं। वह रेड्डी तेलंगाना के महबूबनगर की रहने वाली हैं। अनन्या ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से भूगोल में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

UPSC CSE Result2023  toppers list

रैंक                               नाम

1                                  आदित्य श्रीवास्तव

2                                  अनिमेष प्रधान

3                                  डोनुरु अनन्या रेड्डी

4                                  पी के सिद्धार्थ रामकुमार

5                                  रूहानी

6                                  सृष्टि डबास

7                                  अनमोल राठौड़

8                                  आशीष कुमार

9                                  नौशीन

10                                ऐश्वर्यम प्रजापति

पिथौरागढ़ के संदीप सिंह ने हासिल की 906वीं रैंक, पिता चलाते हैं राशन की दुकान

पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत धारचूला के चौदास घाटी के ग्राम सोसा के संदीप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में 906 स्थान प्राप्त किया है। संदीप सिंह के पिता अरविंद सिंह कुंवर कॉविड से पूर्व भारत तिब्बत व्यापारी थे। व्यापार बंद होने के बाद पिछले चार पांच सालों से राशन की दुकान चलाते है। माता सुनीता देवी गृहणी है। संदीप पांच भाई बहनों में सबसे छोटे है। संदीप सिंह ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई ज्ञानदीप बाल विद्या मंदिर , कुमोड़ पिथौरागढ़ से और इंटर एसजीआरआर पटेल नगर, देहरादून से की है। संदीप ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की हैं। वह वर्ष 2016 में अमेरिका के हस्टैनविला में नासा द्वारा आयोजित “ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज” मे प्रतिभाग कर “Pit crew” अवार्ड जीतने वाली आईआईटी रुड़की की टीम का हिस्सा भी रहे हैं। आईआईटी में ही संदीप को MNC में अच्छे पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट मिल गई थीं। लेकिन संदीप सिंह ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी करने का निर्णय लिया। वह वर्ष 2018 से दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे है। उन्हें अपने छठे प्रयास में सफलता अर्जित हुई हैं। यह उनका दूसरा इंटरव्यू था। संदीप ने मुख्य परीक्षा के लिए गणित को अपना वैकल्पिक विषय चुना था।